जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी
जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी
अब तक झेल रहे है जो परेशानियां
उसमें कभी विचलित न होना
अच्छे कर्म करते हुए आगे बढ़ते जा
जन जन के आदर्श बन सकते है आप भी।
अपने इंद्रियों को वश में रखकर
धैर्य धारण करना सीख जाओ जीवन में
कोई भी हरा नही सकता है तुमकों
जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी।
अपने हिस्से की खुशी देकर
कभी लें लो किसी के हिस्से का गम
मिलेगी मन को शांति, आयेगी रास भलाई
जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी।
है गम किस बात की सज्जनों
जीने के लिए एक जज़्बा ही बहुत है
आपके हर कदम में प्रेम का संदेश हो तो
जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी।
सभी लोगों की अलग अलग कहानियां है
इसमें कभी उलझना नही है
न कोई कपट, न कोई छलावा हो तो
जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी।
धर्म के संस्कारों से भरा हुआ हो जीवन
दीन दुखियों से कहें,तेरा गम मेरा गम है
मानवता को कभी भी मत छोड़ना
जन जन के आदर्श बन सकते हो आप भी।
नूतन लाल साहू